Crime
बलिया के भाजपा नेता अशोक सिंह व मैकेनिक की हत्या का राजफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
September 27, 2025
0
बलिया। भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनकी एजेंसी पर बतौर मैकेनिक कार्यरत विकास कुमार की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। राजस्थान पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने OLX जैसी ऑनलाइन ऐप पर सस्ते दाम में जनरेटर बेचने का झांसा दिया। इस बहाने अशोक सिंह और विकास कुमार 19 सितंबर को बलिया से जयपुर पहुंचे। 20 सितंबर को उन्हें नारनौल (हरियाणा) बुलाया गया। वहां से बोलेरो गाड़ी में बैठाकर पहाड़ियों की ओर ले जाया गया और 21 सितंबर की रात 2:30 से 3 बजे के बीच दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बाद में शवों को करीब 50 किलोमीटर दूर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के कुओं में फेंक दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी व आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में अजीत कुमार उर्फ दाना, इंद्रजीत उर्फ कोतवाल, राकेश यादव उर्फ टकली, नरवीर यादव उर्फ कालिया, मंजीत यादव उर्फ बोहरा और नितिन उर्फ खोटा शामिल हैं।
अजीत उर्फ दाना और इंद्रजीत उर्फ कोतवाल पर 9-9 मुकदमे दर्ज हैं।
राकेश उर्फ टकली पर 4 केस दर्ज हैं।
मंजीत उर्फ बोहरा पर नारनौल में एक आपराधिक मामला दर्ज है।
पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बोलेरो गाड़ी को जब्त कर लिया है और अब आरोपियों के नेटवर्क तथा अन्य साथियों की तलाश जारी है।