मनियर में मारपीट के दौरान युवक की मौत, हत्या का आरोप
बलिया। थाना मनियर क्षेत्र के कस्बा मनियर स्थित उत्तर टोला में शनिवार शाम करीब पांच बजे मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मोहर्रम हासमी (40 वर्ष) पुत्र वकील अपने घर के सामने शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोसी गुप्ता परिवार के साथ विवाद हुआ।
आरोप है कि मनीष गुप्ता पुत्र लल्लन गुप्ता, रजनीश गुप्ता पुत्र वकील और उनकी माता ने मोहर्रम की पिटाई कर दी। इसमें उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। घायल को तत्काल पीएचसी मनियर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बलिया भेजा गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। SP ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।