नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया। मिशन शक्ति फेज-05 के तहत महिला अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना पकड़ी क्षेत्र की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी राजकुमार पुत्र राजेश निवासी सुखपुरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़िता की मां ने 27 सितंबर 2025 को थाना पकड़ी में तहरीर दी। उसी आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने वारदात में प्रयुक्त असलहे की जानकारी दी।
पुलिस टीम जब उसे बगहां पुलिया के नीचे छिपाए गए हथियार की बरामदगी हेतु लेकर गई तो आरोपी ने ललकारते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। उसने फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जिससे आरोपी के दाहिने पैर में चोट लगी।
पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद किए। घायल आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।