Ballia Post का चैनल JOIN करें

लूट और हत्या के आरोपी बदमाश को बलिया पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा



बलिया। पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध विरोधी अभियान के तहत उभांव थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली। थाना क्षेत्र के खनदवा के पास गत रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लूट तथा हत्या के आरोपी नितीश कुमार सिंह उर्फ मोहन सिंह (निवासी देवरिया) को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।  

चेकिंग के दौरान संदेहास्पद बाइक को रोकने पर पुलिस पर फायरिंग हुई, जवाबी कार्यवाही में आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी। पूंछताछ में आरोपी ने 16 सितम्बर 2025 को महिला अध्यापिका श्रीमती राधिका वर्मा से चेन छीनने, साहूंपुर में शिक्षक देवेन्द्र प्रताप यादव की हत्या व महिला अध्यापिका कंचन सिंह से चेन-अंगूठी लूटने की वारदातों में शामिल होने की बात कबूली।  

गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध .32 बोर पिस्टल, कारतूस, बिना नंबर की अपाचे बाइक और लूट के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹12,530 नगद बरामद हुए हैं। घायल आरोपी का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। फरार साथी की तलाश व कानूनी कार्यवाही जारी है। 

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact