सिकंदरपुर नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न
विजयादशमी उत्सव, शताब्दी वर्ष, नगर एकत्रीकरण व विचार परिवार बैठक को लेकर बनी कार्य योजना
सिकंदरपुर, बलिया 19 सितम्बर 2025। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सिकंदरपुर नगर की कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को उत्साह एवं गम्भीर विचार-विमर्श के बीच सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विजयादशमी उत्सव, संघ के शताब्दी वर्ष के विविध कार्यक्रम, दिनांक 21 सितम्बर 2025 को होने वाले नगर एकत्रीकरण तथा 25 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली वृहद विचार परिवार बैठक की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में यह तय किया गया कि इन सभी कार्यक्रमों को ऐतिहासिक व प्रेरणादायी बनाने हेतु नगर के प्रत्येक स्वयंसेवक, कार्यकर्ता एवं विचार परिवार के सहयोगियों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जाएगी। विशेष रूप से विजयादशमी उत्सव को समाज की व्यापक भागीदारी से भव्य रूप में मनाने पर बल दिया गया।
साथ ही, संघ के शताब्दी वर्ष को युगांतरकारी अवसर मानते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग तक संघ की सकारात्मक विचारधारा व राष्ट्रहितकारी संदेश पहुँचाने का संकल्प भी लिया गया। नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार, टोलीगत सम्पर्क एवं संगठनात्मक जिम्मेदारियों का बँटवारा किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि वृहद विचार परिवार बैठक समाज के विभिन्न संगठनों, संस्थाओं और प्रबुद्ध नागरिकों को एक मंच पर जोड़ने का कार्य करेगी, जिससे आने वाले समय में राष्ट्रनिर्माण की दिशा और अधिक सशक्त होगी।
बैठक के समापन पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकस्वर से यह संकल्प लिया कि संघ के आगामी सभी कार्यक्रम अनुशासन, संगठन और समाजहित की दृष्टि से उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।