Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

बलिया में जनपद स्तरीय कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन



बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल, नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग, तथा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता गोष्ठी योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय गोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति श्री संजीत कुमार गुप्ता ने की।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गुप्ता, अध्यक्ष गौ सेवा आयोग, उ.प्र., द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर वार्ताकार श्री हरिशंकर वर्मा ने किसानों को गौ-आधारित खेती अपनाने और तिलहनी फसलों (सरसों, सूरजमुखी, मूँगफली, तिल) का उत्पादन बढ़ाने हेतु जागरूक किया।

श्री कृष्ण चौधरी, सदस्य कृषक समृद्धि आयोग एवं संपर्क प्रमुख, लोक भारती लखनऊ ने किसानों से कम से कम एक देशी गाय पालने का आह्वान किया। परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि श्री धर्मेन्द्र सिंह ने कृषकों को सहजन (मोरिंगा) का बीज वितरित किया और इसके औषधीय गुणों की जानकारी दी।

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ. सुशील कुमार मिश्रा ने पशुपालन विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। डॉ. संजीत कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र, सोहांव बलिया ने प्राकृतिक खेती व भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के उपाय बताए। कृषक आनंद सिंह ने अपने अनुभव साझा कर किसानों को जीवामृत, बीजामृत और घनजीवामृत उत्पादन व उपयोग की विधियों से परिचित कराया।

अंत में मुख्य अतिथि श्री श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि किसानों को गौ-आधारित खेती अपनानी चाहिए। उन्होंने नारा दिया – “गर्व से कहो हम किसान हैं, कृषक वैज्ञानिक, एक खुटा दो गाय”। साथ ही, उन्होंने मृदा स्वास्थ्य सुधार हेतु रासायनिक उर्वरकों के कम प्रयोग और प्राकृतिक खेती की अनिवार्यता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जनपद स्तरीय किसानगण एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अध्यक्ष महोदय ने धन्यवाद ज्ञापन कर गोष्ठी का समापन किया।



❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact