सिकंदरपुर रामलीला का हुआ भव्य शुभारंभ
सिकन्दरपुर (बलिया)। परंपराओं और आस्था से जुड़ी सिकंदरपुर की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ सोमवार की शाम पूर्व विधायक संजय यादव ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत प्रतिनिधि संजय जायसवाल, विजय जायसवाल, घनश्याम मोदनवाल, प्रमोद गुप्ता, प्रयाग चौहान, डॉक्टर उमेश चंद्र, मिठाई लाल, अमित गुप्ता, ओपी यादव व आकाश तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष बैजनाथ पाण्डेय ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन से शुरू होकर विजयादशमी तक चलने वाली यह रामलीला हर वर्ष क्षेत्र की आस्था और संस्कृति का प्रतीक बनती है। मंचन के माध्यम से भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, धर्म, मर्यादा और सत्य की विजय का संदेश समाज तक पहुंचाया जाता है। उद्घाटन समारोह में उपस्थित लोगों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए कमेटी के प्रयासों की सराहना की और रामलीला को सामाजिक समरसता व धार्मिक जागरूकता का मंच बताया।
इस दौरान कलाकारों ने प्रारंभिक झांकियों से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। उद्घाटन अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे और वातावरण जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। आयोजकों ने बताया कि पूरे कार्यक्रम में सुरक्षा और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, ताकि श्रद्धालु और दर्शक बिना किसी बाधा के इस धार्मिक आयोजन का आनंद ले सकें।