Ballia Post का चैनल JOIN करें

मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत चौपाल आयोजित, महिलाओं को किया गया जागरूक



सिकन्दरपुर, बलिया।  पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में थाना सिकन्दरपुर क्षेत्र के ग्राम बसारिखपुर में बुधवार को चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, आशा बहू एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति रही।

चौपाल के दौरान महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा अभियान के तहत महिलाओं, बच्चियों एवं बुजुर्ग महिलाओं को उनकी समस्याओं के निदान हेतु जागरूक किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।

अधिकारियों ने कठिन परिस्थितियों में धैर्य, विवेक एवं संयम से काम लेने की सलाह देते हुए सुरक्षा हेतु डायल 112, 1076, 1090, 102, 108, 1098 एवं एल्डर हेल्पलाइन नंबर 14567 पर तुरंत संपर्क करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताते हुए अनजान लिंक व कॉल रिसीव न करने तथा किसी भी संदिग्ध कॉल या फ्रॉड की सूचना तत्काल टोल फ्री नंबर 1930 पर देने की अपील की। चौपाल में म0आ0 गरिमा शुक्ला एवं म0आ0 कीर्ति सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact