Ballia Post का चैनल JOIN करें

ग्रामीणों ने नाले पर पुल निर्माण को लेकर तेज की आवाज

 


सिकन्दरपुर, बलिया। ग्राम लीलकर में बिन्द टोला से दियारा जाने वाले मार्ग पर नाले के अभाव में पुल न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 10 हजार बीघा खेती योग्य जमीन होने के बावजूद किसान अपने खेतों तक पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेने को मजबूर हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी विकराल हो जाती है, जिससे उनकी जान जोखिम में रहती है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि नाले पर पुल का निर्माण हो जाए तो न केवल खेती-किसानी सरल होगी बल्कि गांव का आवागमन भी सुगम हो जाएगा। इससे शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साधनों तक पहुंच आसान होगी।

गांव के मानिकचंद, परम लाल, बहादुर, पारस, जवाहर, चंद्रिका, पुरंदर सहित अन्य ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पुल निर्माण की स्वीकृति दी जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ उनकी सुविधा का सवाल नहीं, बल्कि हजारों बीघा उपजाऊ भूमि की सुरक्षा और किसानों की आजीविका से भी जुड़ा हुआ विषय है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पर शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को बाध्य होंगे।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact