डीएम ने की विकास परियोजनाओं की समीक्षा, धीमी गति पर जताई नाराजगी, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक करोड़ से अधिक की लागत वाली परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा नगरा स्थित दुर्गा मंदिर में यात्री हाल व सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसकी लागत 01 करोड़ 75 लाख है।
कार्य की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी संस्था द्वारा विधानसभा फेफना के ग्राम खरहटा में पोखरे का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। 01 करोड़ 15 लाख की इस परियोजना में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण होने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी ने शेष कार्य शीघ्र पूरा कर वहां पर बैठने की व्यवस्था और वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। रसड़ा में नाथ बाबा मेला मैदान में रिटेनिंग वॉल की मरम्मत और प्रकाश व्यवस्था कार्य की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मेला प्रारंभ होने से पहले कार्य हर हाल में पूरा कर लिया जाए। जल निगम द्वारा 95 करोड़ 58 लाख की लागत से बनाए जा रहे एस0टी0पी0 (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी को बताया गया कि 69 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
इस पर जिलाधिकारी ने इसे समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं ग्राम विकास सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा कस्तूरबा गांधी विद्यालय बेलहरी में बनाए जा रहे अकेडमिक ब्लॉक व बालिका छात्रावास (लागत 04 करोड़ 06 लाख) की प्रगति पर असंतोष जताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि धनराशि उपलब्ध होने के बावजूद कार्य में लापरवाही ठीक नहीं है। उन्होंने कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सेतु निगम द्वारा नरही, चितबड़ागांव पक्की कोर्ट संपर्क मार्ग हेतु टोंस नदी पर सेतु पहुंच मार्ग निर्माण का कार्य जल्द कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्वक पूरी की जाएं, अन्यथा लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, डीडीओ आनंद प्रकाश, सीएमओ डॉ संजीव वर्मन एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
