Ballia Post का चैनल JOIN करें

प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार में सामग्री वितरण कार्यक्रम, खंड शिक्षा अधिकारी रहे मुख्य अतिथि

 


सिकंदरपुर (बलिया)। प्राथमिक विद्यालय रुद्रवार, नवानगर में सोमवार को बच्चों के बीच स्पोर्ट्स ड्रेस, जूता-मोजा, पानी की बोतल और परिचय पत्र का वितरण उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी नवानगर पंकज सिंह उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रा० शिक्षक संघ ब्लॉक नवानगर के अध्यक्ष  सुशील कुमार, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पवन कुमार राय, प्रमुख रामबच्चन,  अरुरेन्द्र राय, एआरपी अरुण, मनोज कुमार, सचितानंद, राजेंद्र यादव, उमेश यादव, देवयेंदू, ,  गोल्डन, पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र कंन्नोजिया, मोहन गुप्ता समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों के अभिभावकों की सहभागिता से कार्यक्रम और भी भव्य बन गया। अतिथियों ने बच्चों को नई सामग्री प्राप्त करने पर शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।


Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact