हथौंज में आयोजित शिविर में बैंकों की सामाजिक जन सुरक्षा योजनाओं का प्रचार-प्रसार
सिकन्दरपुर, बलिया। अग्रणी बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के दिशा-निर्देश एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा सिकंदरपुर के तत्वावधान में ग्राम सभा हथौंज में वित्तीय समावेशन अभियान के तहत वित्तीय साक्षरता जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा लोन, बचत सेवा, बीमा सेवा, निवेश सेवा, ऋण सेवा सहित मोबाइल बैंकिंग और डिजिटल लेनदेन जैसी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला अग्रणी प्रबंधक सुशील कुमार ने कहा कि इन सामाजिक जन सुरक्षा योजनाओं का मुख्य उद्देश्य न्यूनतम प्रीमियम पर व्यापक लाभ उपलब्ध कराना है। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और वित्तीय साक्षरता को पैसों के उचित प्रबंधन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के एफएलसीसी अनिल शुक्ला ने डिजिटल लेनदेन और ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के प्रति आभार यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया सिकंदरपुर के शाखा प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।