Ballia Post का चैनल JOIN करें

विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर के संविदा कर्मियों की हड़ताल से दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप

 


सिकन्दरपुर (बलिया)। विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर पर तैनात संविदा कर्मियों का विगत 16 महीनों से बकाया मानदेय न मिलने को लेकर कुछ दिन पूर्व किये गए आह्वान के परिपेक्ष्य में शुक्रवार को भोर से ही संविदा कर्मियों ने विद्युतउपकेन्द्र पहराजपुर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप करके विद्युतउपकेन्द्र केंद्र पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। संविदा कर्मियों का कहना था कि विगत 16 महीने से नियोक्ता कम्पनी ग्लोबटेक क्रिएशंस प्रा. लि. द्वारा इस विद्युतउपकेन्द्र पर तैनात कुल 14 संविदा कर्मियों का मानदेय नही दिया जा रहा है। मानदेय के भुगतान को लेकर विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से अनेकों बार गुहार लगाई गई है लेकिन कोई परिणाम नही निकला है। आज स्थिति यह हो गई है कि हम परिवार सहित भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। संविदा कर्मियों ने कहा कि अगर हमारा मानदेय नियोक्ता कम्पनी द्वारा भुगतान नही किया जाता है तो हम अनिश्चित काल तक हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।

वही दूसरी तरफ संविदा कर्मियों की हड़ताल से शुक्रवार को भोर से ही दर्जनों गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसके कारण जहाँ लोग उमस भरी गर्मी में बिलबिला उठे। वही गाँवों।के लगे कुटीर उद्योग भी पूरी तरह बंद हो गए।

इस सम्बंध में अधिक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन रिसीव नही हुआ।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact