संचारी रोग नियंत्रण माह को लेकर टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
सिकन्दरपुर, बलिया। तहसील सभागार में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा एवं आगामी कार्ययोजना तय करना रहा।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज, नगर पंचायत एवं आपूर्ति विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को समन्वय स्थापित कर प्रभावी अभियान चलाना होगा। उन्होंने निर्देश दिया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई, मच्छर नियंत्रण तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। विद्यालयों में बच्चों को हाथ धोने, स्वच्छ जल के उपयोग और बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम द्वारा नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वा छिड़काव एवं संदिग्ध मरीजों की जांच की जाएगी। नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नालियों की सफाई और जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जाए।
उपजिलाधिकारी ने सभी विभागों से अपील की कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की महामारी को फैलने से रोका जा सके।