Ballia Post का चैनल JOIN करें

सिकन्दरपुर में 22 से 30 सितम्बर तक दोपहर 2 से 6 बजे तक रहेगी बिजली बाधित



सिकन्दरपुर (बलिया)। नगर पंचायत सिकन्दरपुर द्वारा नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य के अंतर्गत बस स्टेशन चौराहे से लेकर नगर मोड़ तक आधुनिक स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं।

अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय ने बताया कि कार्य की सुचारू प्रगति के लिए कुछ घंटों के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित करनी पड़ेगी। इसी क्रम में 22 सितम्बर से लेकर 30 सितम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विद्युत विभाग को भी लिखित रूप से अवगत करा दिया गया है, जिससे आवश्यक तकनीकी सहयोग समय पर मिल सके।


नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि इस कार्य के पूरा हो जाने से नगर की सड़कें और सार्वजनिक स्थल और अधिक सुरक्षित व रोशन हो जाएंगे। रात में राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को सुविधा होगी तथा अपराध और दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस असुविधा को विकास कार्य से जुड़ी एक अस्थायी दिक्कत के रूप में देखें और सहयोग प्रदान करें। नगर पंचायत का दावा है कि निर्धारित समयावधि में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।


Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact