बलिया में विवाद के बीच युवक की हत्या, चार पुलिसकर्मी निलंबित
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा ढाले (नीरूपुर) पर शनिवार की रात दो पक्षों के विवाद में तीसरे युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना ने पुलिसिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने उप निरीक्षक रवि वर्मा, उप निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी अरविन्द यादव तथा आरक्षी अजय यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसपी ने बताया कि चैनछपरा (सीताकुण्ड) निवासी लक्ष्मीनारायण चौबे और रेपुरा निवासी पंकज राय के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्षों ने हल्दी थाने में फरवरी 2025 में एक-दूसरे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। बावजूद इसके आरोपितों पर निरोधात्मक कार्रवाई न होने से तनाव लगातार बना रहा।
20 सितम्बर को दोनों पक्षों में पुनः वाद-विवाद हुआ, जिसमें बीच-बचाव करने आए निरुपुर निवासी 26 वर्षीय सुनील यादव को गोली लग गई। उपचार के पूर्व ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली कठघरे में आ गई है। एसपी ने इसे कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।