Ballia Post का चैनल JOIN करें

Asia Cup 2025: अभिषेक का तूफानी अर्धशतक, भारत की 6 विकेट से जीत



Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सुपर 4 मैच में 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से रौंद दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने भारत को 172 रनों का लक्ष्य दिया। सलामी जोड़ी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत की और भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 74 रनों की बेजोड़ पारी खेली। इस दौरान पाकिस्तानियों ने उन्हें कई बार स्लेजिंग करने की कोशिश की लेकिन उनका लय नही टूटा। पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली।

पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ (26 रन पर दो विकेट) और फहीम अशरफ (31 रन पर एक विकेट) ने प्रभावी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। लीग मैच की तरह इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

भारतीय कप्तान सूर्यकमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। फरहान मैच की तीसरी ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब पंड्या की गेंद पर थर्ड मैन पर अभिषेक शर्मा ने उनका कैच टपका दिया। फखर जमां (15) ने बुमराह पर लगातार दो चौके जड़कर तेवर दिखाए जबकि हार्दिक की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। वह हालांकि अगली गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच दे बैठे। सईम अयूब ने पांड्या पर चौके से खाता खोला, जबकि फरहान ने भी बुमराह पर दो चौके मारे।


Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact