आग से जली दुकानें, विधायक उमाशंकर सिंह ने बढ़ाया मदद का हाथ
बलिया। जनपद गाजीपुर के अमवा स्थित सती माता स्थान पर हाल ही में सोलर लाइट शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गईं। आग से विधानसभा क्षेत्र रसड़ा के ग्रामसभा गढ़िया निवासी अजीत गुप्ता वीरू की चार दुकानें तथा ग्रामसभा अठालीपुरा निवासी विनय गुप्ता की दो दुकानें पूरी तरह नष्ट हो गईं। इस विपत्ति ने दोनों परिवारों की वर्षों की मेहनत और पूंजी को पलभर में समाप्त कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनकी व्यथा सुनी और निजी तौर पर आर्थिक सहयोग दिया। विधायक ने अजीत गुप्ता वीरू को एक लाख रुपये तथा विनय गुप्ता को पचास हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में वे हर संभव मदद करेंगे।
अजीत गुप्ता के परिजनों ने भावुक होकर बताया कि दुकानों के साथ-साथ उनका सपना और बच्चों का भविष्य भी राख हो गया। सबसे बड़ी चिंता उनकी बेटी की है, जो दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही है और फीस भरने के लिए साधन नहीं बचे। इस पर विधायक उमाशंकर सिंह ने आश्वस्त किया—
"बिटिया से कहिए, उसकी पढ़ाई किसी भी सूरत में रुकने नहीं पायेगी। वह पूरे मन से पढ़ाई करे, उसकी पूरी फीस मैं जमा करूंगा।"
विधायक की यह पहल सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि मानवीय संवेदना का उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने भी उनके इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह भरोसा दिलाता है कि संकट की घड़ी में भी जनप्रतिनिधि परिवार के सदस्य की तरह साथ खड़े हैं।