व्यक्तित्व विकास विषय पर हुआ व्याख्यान का आयोजन
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के विधि संकाय एवम अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से *व्यक्तित्व विकास विषय* पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन प्रो संजीत कुमार गुप्ता, कुलपति के दिशा निर्देशों पर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित प्रो. अजय कुमार शुक्ला, पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास केवल बाहरी आचरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी सोच, दृष्टिकोण और व्यवहार में निहित है।
उन्होंने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच, अनुशासन, समय प्रबंधन तथा संचार कौशल को व्यक्तित्व के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ बताया। प्रो. शुक्ला ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में केवल शैक्षणिक योग्यता पर्याप्त नहीं है, बल्कि सर्वांगीण व्यक्तित्व ही व्यक्ति को सफलता दिलाता है।
उन्होंने विद्यार्थियो को सतत विकास लक्ष्य (SDG) पर कार्य करते हुए अपने व्यक्तित्त्व को निखारने पर जोर देते हुए कहा कि समाज में रह कर आप अपने साथ साथ समाज का भी विकास कर सकते हैं I
व्याख्यान के दौरान विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की और अपने प्रश्नों के माध्यम से जिज्ञासा प्रकट की। स्वागत उद्बोधन डॉ अजय कुमार चौबे, संकायाध्यक्ष, विधि विभाग के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विधि विभाग की छात्रा साक्षी सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरिता पांडेय ने दिया।
इस अवसर पर अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य डॉ दिलीप मद्धेशिया, डॉ नीरज कुमार सिंह समेत अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
