बाइक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनड़ीह के निवासी 21 वर्षीय प्रियांशु पुत्र अनिल कुमार अपने साथियों के साथ लगभग शाम 6:30 बजे सोनड़ीह-बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग पर दौड़ लगा रहे थे। तभी पीछे से तेजी से आ रही बाइक सवार युवक ने प्रियांशु को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े।आसपास के लोगों ने तुरंत प्रियांशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।घटना स्थल पर पहुंची उभांव पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, प्रियांशु तीन बहनों के बीच इकलौता छोटा भाई और अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। परिवार के सदस्यों का हृदय दृढ़ता से टूट गया है।मृतक के पिता की लिखित तहरीर पर उभांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।