बलिया में आकाशीय बिजली से मंदिर क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला
बलिया। बांसडीह क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में शनिवार सुबह गरज-चमक और तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से प्राचीन मधेश्वर नाथ शिव मंदिर का शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली मंदिर के ऊपरी हिस्से पर गिरी, जिससे शिखर का एक भाग टूटकर नीचे गिर पड़ा। सौभाग्य से घटना के समय बारिश के कारण मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उस समय लोग मौजूद होते तो जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मंदिर की क्षतिग्रस्त स्थिति देखकर चिंतित हो उठे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मंदिर की मरम्मत कराने और आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए उचित इंतजाम करने की मांग की है।
यह घटना बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में स्थित प्राचीन मधेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर में हुई। यह मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मंदिर का गुंबज टूटने से ग्रामीणों में निराशा और चिंता दोनों व्याप्त है।