सिकंदरपुर-मनियर मार्ग बाधित, नीम का पेड़ गिरने से घंटों ठप रहा आवागमन
सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार सुबह तेज बारिश के बीच सिकंदरपुर-मनियर मार्ग पर चेतन किशोर गांव के पास राजकीय पशु अस्पताल के सामने एक विशालकाय नीम का पेड़ गिर गया। अचानक हुई इस घटना से सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, करीब 9 बजे बारिश के दौरान पेड़ सड़क पर गिरा और साथ ही किनारे खड़ा विद्युत पोल भी टूटकर सड़क पर आ गया। सौभाग्य से उस समय कोई वाहन पास से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाइक और चारपहिया वाहन चालक इधर-उधर से निकलने की कोशिश करते रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पेड़ की लकड़ी काटकर रास्ता साफ करने का प्रयास करने लगे।
सूचना पर पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पोल व तार हटाने का काम शुरू किया। ग्रामीणों की मदद से युद्धस्तर पर पेड़ हटाने की प्रक्रिया जारी रही। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सड़क को पूरी तरह से साफ कर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।