डकैती व षडयंत्र के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना बैरिया क्षेत्र की पुलिस टीम ने डकैती और आपराधिक षडयंत्र से जुड़े एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थाना बैरिया के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया की अगुवाई में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 5 मिनट पर देवराज ब्रम्ह मोड़ के पास से आरोपी दीपू यादव उर्फ दीपेश यादव (22 वर्ष) पुत्र अरुण यादव निवासी चांदपुर, थाना बैरिया को हिरासत में ले लिया।
गौरतलब है कि 13 सितंबर 2025 को थाना बैरिया क्षेत्र के मधुबनी निवासी रवि भूषण सिंह, जो कम्पोजिट शराब की दुकान लालगंज दोकटी के अनुज्ञापी हैं, ने करीब 5 लाख 23 हजार 482 रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब और पिकअप चोरी होने की तहरीर दी थी। इस मामले में मु0अ0सं0 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) B.N.S. दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।