निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, मुकदमा दर्ज
बलिया। दुबहर थाने में तैनात सिपाही अभय पटेल की मौत के बाद परिजनों ने नाराजगी जताते हुए शव लेने से इनकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि निजी अस्पताल के चिकित्सक और कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर दिखाया जाए।
आक्रोश के बाद पुलिस ने स्टेशन टाउन हाल रोड स्थित निजी अस्पताल के एक चिकित्सक और दो कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे परिजन शव लेकर प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए।
बताया जा रहा है कि सिपाही अभय प्रताप पटेल का सोमवार को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान निधन हो गया। परिजनों का आरोप है कि वह पहले निजी अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथी सिपाहियों के साथ पहुंचने पर जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा कपिलदेव पटेल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर निजी चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।