भगत सिंह जयंती पर इंकलाबी युवा दिवस मनाया गया
बलिया, 28 सितम्बर। इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के तत्वावधान में बरवां चट्टी पर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 178वीं जयंती इंकलाबी युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर “इंकलाब जिंदाबाद” के उद्घोष से हुई।
पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व मुरली मनोहर टाऊन पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र बहादुर सिंह ‘झुन्नू’ ने कहा कि यदि आज़ादी मिलने तक भगत सिंह जीवित रहते तो अखंड भारत कभी विभाजित न होता। उन्होंने कहा कि भगत सिंह की विचारधारा पर चलकर ही राष्ट्र का उत्थान संभव है। उनके लेख, जेल डायरी और विचार आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं।
आईपीएस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अग्रेश मौर्या और राष्ट्रीय सचिव आवैस असगर हाशमी ने कहा कि संगठन द्वारा भगत सिंह के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष जुबेर खान ‘बागी’ ने कहा कि भगत सिंह ने अध्ययन को आंदोलन की आधारशिला बताया था। अध्यक्षता संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद गोंडवाना और संचालन मनोज शाह ने किया। कार्यक्रम में जिले के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।