बलिया में पुलिस अधीक्षक ने ली परेड की सलामी
बलिया, 19 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इस दौरान परेड में शामिल रिक्रूट आरक्षियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दौड़ लगवाकर उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने का संदेश दिया गया।एसपी ने अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने पर जोर देते हुए परेड ग्राउंड और पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया तथा साफ–सफाई और व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।इसी क्रम में उन्होंने यूपी 112 पीआरवी की गाड़ियों में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरण, फर्स्ट ऐड किट सहित विभिन्न सामानों का भी निरीक्षण किया और उनके नियमित रखरखाव व सुचारू संचालन हेतु संबंधित स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर मोहम्मद उस्मान, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।