बलिया में दर्दनाक हादसा: करंट की चपेट में आईं दो बहनों की मौत
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के बजहरा गांव निवासी हरेराम यादव का परिवार बीते 10 सालों से शहर के जीराबस्ती में रह रहा है। बुधवार को परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब सेंट जेवियर स्कूल से घर लौट रही उनकी दो बेटियां करंट की चपेट में आ गईं। हादसे में दोनों बहनों की मौत हो गई।
मृतक आंचल (15) कक्षा 9 की छात्रा थी, जबकि अलका यादव (12) कक्षा 7 में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें घर लौटते समय जल-जमाव वाले स्थान से गुजर रही थीं, तभी वहां 440 वोल्ट का बिजली का तार गिरा मिला। दोनों किशोरियां उसकी चपेट में आ गईं।
स्थानीय लोगों ने शोर मचाकर मदद की कोशिश की, लेकिन करंट के कारण कोई भी पानी में नहीं उतर सका। देखते ही देखते दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हरेराम के भाई डॉ. रविंद्र यादव और ग्राम प्रधान वीर बहादुर यादव भी मौके पर मौजूद रहे।