करंट लगने से युवती की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में रविवार की शाम करंट लगने से 17 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार निर्जला पुत्री सुरेंद्र राजभर शाम करीब सात-आठ बजे अपने कमरे में कपड़ा प्रेस कर रही थी। इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही गिर पड़ी। घर वालों ने जब कमरे में जाकर देखा तो निर्जला बेहोश पड़ी थी। उन्होंने तत्काल विद्युत कनेक्शन काटकर उसे बाहर निकाला, और अस्पताल ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घर के सदस्य जोर-जोर से चीख-पुकार करने लगे। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और ढांढस बंधाने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि देर रात आनन-फानन में परिजनों ने निर्जला का दाह संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि जल्दबाजी में किए गए अंतिम संस्कार से घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई या तहरीर की पुष्टि नहीं हुई है।