बलिया पुलिस ने हत्या कांड के 2 वांछित अभियुक्तों को दबोचा
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान का बड़ा परिणाम सामने आया है। थाना हल्दी पुलिस टीम ने हत्या जैसे जघन्य अपराध में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।घटना 20 सितम्बर 2025 की है। प्रार्थी शिवशंकर यादव के बेटे सुनील यादव (28) की नीरूपुर ढाले पर उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह सड़क किनारे बैठा हुआ था। आपसी रंजिश में हुई इस वारदात में स्कॉर्पियो सवार रैपुरा निवासी पंकज राय, सीताकुण्ड निवासी लक्ष्मी नारायण चौबे उर्फ छोटे चौबे, नीरूपुर निवासी श्रवण दुबे उर्फ छोटक दुबे सहित 3-4 अन्य अज्ञात बदमाशों का नाम सामने आया था।
स्थानीय थाना द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।विवेचना के क्रम में सोमवार को थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र patroling पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त नीरूपुर पिण्डारी मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास मौजूद हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी और हिकमत अमली से दोनों अभियुक्तों – श्रवण दूबे उर्फ छोटक दूबे (निवासी नीरूपुर नई बस्ती) तथा अखिलेश कुमार राय (निवासी रैपुरा) – को पकड़ लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पूरी कार्रवाई करने वाली टीम की सराहना की है।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमप्रभारी निरीक्षक रोहन राकेश सिंहउपनिरीक्षक संजय कुमार पाठकउपनिरीक्षक सुभाष चन्द्रहेड कांस्टेबल राकेश पालकांस्टेबल कृष्णा यादव