बलिया में मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
महिला थाना की मिशन शक्ति टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक की देखरेख में अभियान संचालित किया गया। इसके साथ ही एंटी रोमियों टीम द्वारा थाने क्षेत्र में संदिग्ध और अवांछनीय व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई।
जनपद की विभिन्न टीमों ने ग्रामर इंटर कॉलेज चितबड़ागांव, कम्पोजिट विद्यालय सागरपाली, कस्बा सुखपुरा, दुबहड़ कस्बा और बाजार सहित अन्य स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और साइबर जागरूक बनाना है।