पूर्व मंत्री के नेतृत्व में चलाया गया सफाई अभियान
सिकन्दरपुर, बलिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कठ मुक्तेश्वर धाम शिव मंदिर, कठघरा के प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजधारी सिंह ने किया।
सफाई अभियान में गांव सभा के प्रधान तूफानी राम, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेंद्र सिंह, चंदन सिंह, भूषण सिंह, तरुण सिंह, बशिष्ठ सिंह, गोपाल सिंह, हरे राम सिंह, नरेंद्र गिरी एवं संटू गोंड़ सहित अनेक स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मंदिर परिसर व आसपास की जगहों पर साफ-सफाई कर कचरा व गंदगी हटाई गई।
इस दौरान उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि जनभागीदारी से जुड़ा संकल्प है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छ भारत मिशन का जो बीड़ा उठाया है, वह अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है। मंदिर प्रांगण में सफाई के बाद उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि आगे भी इस अभियान को नियमित रूप से जारी रखकर गांव-समाज को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने में योगदान देंगे।