बिजली विभाग की लापरवाही से ग्राम प्रधान और सहयोगी घायल
सिकन्दरपुर (बलिया)। बिजली विभाग की लापरवाही एक बार फिर हादसे का कारण बन गई। सिवान कला निवासी ग्राम प्रधान तारीख अजीज गोलू और उनके सहयोगी सुनील कनौजिया देर रात विश्वकर्मा पूजा से लौटते समय गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अम्बेडकर मूर्ति व आदर्श इंटर कॉलेज के पास लकड़ी का बिजली खंभा सड़क पर गिरा हुआ था। अंधेरे के कारण मोटरसाइकिल खंभे से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की लापरवाही से अक्सर तार टूटने और खंभे गिरने जैसी घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश जताते हुए चेतावनी दी कि यदि बिजली व्यवस्था समय रहते दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।