Ballia Post का चैनल JOIN करें

श्री गुरु नानक सेवा समिति द्वारा श्री चंद जयंती धूमधाम से मनाई गई



सिकंदरपुर, बलिया 19 सितम्बर 2025। सिकंदरपुर नगर के पुराना पोस्ट ऑफिस, आनंदी चौक स्थित गुरुद्वारा परिसर में श्री गुरु नानक सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को श्री चंद जयंती बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा के जीर्णोद्धार के बाद से विगत चार वर्षों से लगातार श्री चंद जयंती का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान भव्य भंडारा लंगर के भी आयोजन कराया गया, जिसमें नगर के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। समिति के अध्यक्ष श्री ददन पाण्डेय, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, महामंत्री राजू सिंह एवं राकेश सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मोदनवाल, तथा संरक्षक अमित कुमार गुप्ता और अवधेश कुमार खत्री ने आयोजन को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई। यह पर्व नगर में सामाजिक सद्भाव और समरसता का प्रतीक माना गया। संरक्षक अवधेश कुमार खत्री ने बताया कि श्री चन्द जयंती वास्तव में श्री चंद जी के स्मरण में मनाई जाती है। श्री चंद जी, श्री गुरु नानक देव जी (सिखों के प्रथम गुरु) के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनका जन्म 1494 ई. (भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की नवमी) को हुआ था। श्री चंद जी ने सांसारिक जीवन से दूरी बनाकर उदासी सम्प्रदाय की स्थापना की। उनका जीवन त्याग, तपस्या, योग साधना और समाज सेवा को समर्पित था। श्री चंद जयंती इसलिए मनाई जाती है ताकि उनके त्याग, सेवा, तपस्या और उदासी परंपरा के संदेश को समाज तक पहुँचाया जा सके और लोगों में भाईचारे, शांति और सद्भाव की भावना जागृत हो।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact