बलिया में 24 घंटे विद्युत कंट्रोल रूम स्थापित
बलिया। जिले में बिजली के करंट से लगातार हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनज़र विद्युत विभाग ने अब 24 घंटे संचालित होने वाला कंट्रोल रूम स्थापित किया है। अधीक्षण अभियंता लाल सिंह ने बताया कि जिले में बिजली से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण और दुर्घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से विद्युत वितरण मंडल बलिया में यह कंट्रोल रूम बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9453048337 है। आमजन से अपील की गई है कि वे बिजली आपूर्ति, जर्जर तार टूटने या किसी अन्य विद्युत समस्या की सूचना तत्काल इसी नंबर पर दें, ताकि विभाग शीघ्र आवश्यक कार्रवाई कर सके।
गौरतलब है कि बीते 24 सितंबर को सुखपुरा थाना क्षेत्र के जीराबस्ती नई बस्ती में सेंट जेवियर्स स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद विभागीय लापरवाही को देखते हुए संबंधित एसडीओ और जेई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। इसके साथ ही जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने भी बैठक कर विद्युत व्यवस्था में सुधार के कड़े निर्देश दिए थे।