Ballia Post का चैनल JOIN करें

अस्थियां लेकर जा रहे मां-बेटे समेत 6 की मौत, कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई

 


मुजफ्फरनगर। हरियाणा के करनाल से हरिद्वार गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे परिवार पर बड़ा हादसा हो गया। बुधवार तड़के करीब 5:30 बजे पानीपत-खटीमा हाइवे पर तितावी इलाके में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले करनाल के फरीदपुर निवासी महेंद्र जुनेजा का कैंसर से निधन हो गया था। उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए परिवार के लोग हरिद्वार जा रहे थे। हादसे में महेंद्र की पत्नी मोनिका (40), बेटा पीयूष (19), दो बहनें अंजू और मोहिनी, जीजा राजेंद्र और कार चालक शिवा की मौत हो गई। महेंद्र का दूसरा बेटा हार्दिक गंभीर रूप से घायल है और उसे नजदीकी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि 14 फीट लंबी कार पिचककर लगभग 8 फीट की रह गई। टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कार का दरवाजा तोड़कर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी मृतक हरियाणा के करनाल जिले के फरीदपुर गांव के रहने वाले थे। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact