सिकन्दरपुर में धार्मिक आस्था संग सामाजिक सेवा का संगम
सिकन्दरपुर (बलिया)। धार्मिक आस्था और सामाजिक समन्वय का अद्भुत नज़ारा उस समय देखने को मिला, जब श्री श्री आज़ाद हिंद दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क मेडिकल कैंप और प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
समिति के अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल लोगों को धार्मिक रूप से जोड़ती है, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना को भी मजबूत बनाती है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में समिति द्वारा और भी सामाजिक कार्य कराए जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व विधायक संजय यादव ने कहा कि दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान ही नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है। समिति द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के प्रयास निश्चित रूप से प्रेरणादायक हैं। उन्होंने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर समाजहित के ऐसे कार्यों में भागीदारी करें।
मेडिकल कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई और निःशुल्क दवाइयों का लाभ उठाया। वहीं प्रसाद वितरण में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। उपस्थित लोगों ने समिति की इस पहल को सराहते हुए इसे क्षेत्र में एक सकारात्मक और जनहितकारी कदम बताया।