Ballia Post का चैनल JOIN करें

मां वैष्णो देवी सेवा समिति ने आयोजित किया भव्य भंडारा

 


सिकन्दरपुर (बलिया)। आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में मां वैष्णो देवी सेवा समिति के तत्वावधान में बुधवार को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर मां वैष्णो देवी के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

भंडारे में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। समिति द्वारा बनाए गए पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भक्तों को प्रसाद के रूप में खीर, पूरी, सब्जी एवं हलवा वितरित किया गया। आयोजकों ने बताया कि मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से हर वर्ष इस तरह के धार्मिक आयोजनों का आयोजन होता है, जिससे नगर में धार्मिक और सामाजिक समरसता को बल मिलता है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रयाग चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी गणेश सोनी, संजीव वर्मा, मंजय राय, ओंकार चंद सोनी, पार्टी कार्यकर्ता और नगर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। अतिथियों का समिति की ओर से फूलमालाओं एवं अंगवस्त्र देकर सम्मान किया गया।

पूर्व सांसद रवींद्र कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि मां वैष्णो देवी की कृपा से नगर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे भंडारे से भक्ति, सेवा और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।

मां वैष्णो देवी सेवा समिति के पदाधिकारी गणेश सोनी ने बताया कि यह भंडारा नगर में हर वर्ष आयोजित किया जाता है और आने वाले समय में इसे और भी व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है।

भंडारे में उपस्थित भक्तों ने बताया कि धार्मिक आयोजन न केवल श्रद्धा को मजबूत करते हैं बल्कि नगर में सामाजिक सौहार्द का संदेश भी देते हैं। दिनभर चले इस आयोजन में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते रहे और भक्ति गीतों की गूंज से नगर का माहौल दिव्य और आध्यात्मिक बना रहा।

मां वैष्णो देवी के आशीर्वाद से यह आयोजन सभी भक्तों के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि लेकर आए—इसी कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠
    Home
    📰
    News
    ℹ️
    About
    📞
    Contact