Ads Right Header

Ballia Post का चैनल JOIN करें

बलिया में छठ महापर्व का समापन, व्रती महिलाओं ने उगते सूरज को दिया अर्ध्य



सिकन्दरपुर, बलिया : सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के लिए मंगलवार को व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देकर समापन किया। सुबह चार बजे से ही सभी व्रती छठ घाटों पर पहुंचने लगी थीं। कोसी से सभी घाट जगमग कर रहे थे। हर जगह केवल छठ के गीत सुनाई दे रहे थे। व्रती महिलाएं व पुरुष सूर्य भगवान की लाली को देखने के लिए एक घंटा पहले से ही पानी के अंदर हाथ जोड़ कर खड़े रहे। सड़क हो या छठ घाट हर जगह शुद्धता का विशेष ख्याल रखा जा रहा था। व्रतियों में कई ऐसे भी थे, जो अपनी मुरादें पूरी करने के लिए जमीन पर लेट कर छठ घाटों तक का सफर तय कर रहे थे। वहीं कुछ व्रती लंबे समय तक अपनी मुरादों को पूरी करने लिए पानी के अंदर जमे थे। सूर्य की लाली देखे ही सभी व्रतियों के चेहरे खिल उठे। छठ घाटों पर छठी मइया का जयकारा लगने लगा। सुबह में उगते सूर्य को अ‌र्घ्य आचार्य पंडितों ने दिलाया, वहीं लगभग व्रती महिलाएं पुत्र व पति के हाथों भी उगते सूर्य को अ‌र्घ्य दिया। मान्यता है कि व्रती महिलाएं जब अपने पुत्र या पति के हाथ से गिरते दूध मिश्रित जल से उगते सूर्य को अ‌र्घ्य देती हैं तो उनकी आयु लंबी होती है, उन्हें विभिन्न रोगों से भी मुक्ति मिल जाती है। छठ पर्व संपन्न होने के बाद प्रसाद वितरण का भी बड़ा महत्व है। इसलिए उगते सूर्य को अ‌र्ध्य देने के बाद छठ घाट से ही प्रसाद वितरण शुरू हो गया। सभी लोग एक-दूसरे को प्रसाद दे रहे थे। ऐसी परंपरा है कि छठ घाट पर प्रसाद भीख रुप में भी प्रसाद मांगा जाता है। इसलिए ज्यादा लोगों से न सही, घर के लोग अपने ही परिवार या करीबी व्रती लोगों से प्रसाद मांग कर इस पंरपरा का निर्वाह करते दिखे। छठ पूजा संपन्न होने के बाद महिलाओं ने एक दूसरे का पीला सिदूर लगाकर मांग भराई की रस्म अदा की। माना जाता है कि सिदूर लंबा और ऐसे लगाएं कि सभी को दिखे। यदि स्त्री के बीच मांग में सिदूर भरा है और सिदूर भी काफी लंबा लगाती है, तो उसके पति की आयु लंबी होती है।

❤️ Support Independent Journalism

बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।

Ballia Post GPay QR

UPI ID: 9839715373@okbizaxis

आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact