एक दिन की डीएम' बनी अदिति सिंह, बालिकाओं में दिखा नेतृत्व का जज़्बा
बलिया। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आयोजित 'एक दिन की नायिका' कार्यक्रम के तहत अदिति सिंह को जनपद बलिया की एक दिन की जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अदिति का स्वागत एक बुके भेंट कर किया। एक दिन की डीएम बनी अदिति सिंह ने जनसुनवाई के दौरान कहा, "हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना भी मेरी ज़िम्मेदारी होगी। जिले के हर बच्चे को शिक्षा और हर बीमार को दवा उपलब्ध कराना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।"
अदिति ने इस अनुभव को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि, "यह मेरे लिए स्वप्न साकार होने जैसा अनुभव है। भविष्य में मैं पढ़ाई करके इस कुर्सी को वास्तव में हासिल करने का प्रयास करूंगी।इस विशेष कार्यक्रम में डॉक्टर रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की कक्षा 12वीं की छात्रा विदुषी उपाध्याय ने एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, "मैं महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रयास करूंगी। पात्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से और ज़रूरतमंद बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ने का काम मेरी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अंजलि सिंह और निकिता सिंह ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और प्रशासनिक व्यवस्था को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त किया।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
