छठ पूजा स्थल पर कब्जे का विवाद, टूटी बेदियों से भड़का आक्रोश
ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाया उदासीनता का आरोप, कहा—आस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
सिकंदरपुर (बलिया): थाना क्षेत्र के ग्राम कोथ में छठ पूजा स्थल पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। ग्राम समाज की जिस भूमि पर पिछले पचास वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है, वह अब विवादों के घेरे में आ गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा जमीन को अपनी निजी संपत्ति बताते हुए उस पर अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है और छठ पूजा में जानबूझकर अवरोध डाला जा रहा है।
मामला तब तूल पकड़ गया जब शुक्रवार को पूजा स्थल पर बनी पक्की बेदियां क्षतिग्रस्त मिलीं। कुछ बेदियां पानी में फेंकी पाई गईं तो कुछ झाड़ियों में। यह देखकर ग्रामीणों, विशेष रूप से महिलाओं में भारी आक्रोश फैल गया।
गांव की महिलाओं लक्ष्मीनिया देवी, परमशीला देवी, तेतरी देवी, रेखा पाल, राजेश्वरी देवी, रानी देवी सहित कई लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
ग्रामीण देवनाथ यादव, शिवमंगल पाल, मुरारी यादव, रमेश वर्मा और दुर्गेश कुमार ने कहा कि “यह स्थल हमारी आस्था और परंपरा से जुड़ा है। दशकों से यहां सामूहिक सौहार्द के साथ छठ पर्व मनाया जाता रहा है। किसी को कभी कोई आपत्ति नहीं रही।”
तनाव बढ़ने की सूचना पर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार और प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया।
क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि “जहां पहले से छठ पूजा होती आई है, वहीं पूजा का आयोजन किया जाएगा। पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा।”
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
