यूपी में लौटता मानसून, कई जिलों में बारिश का अलर्ट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लौटते मानसून ने जमकर दस्तक दी है। वाराणसी, लखनऊ, जौनपुर समेत 10 शहरों में लगातार बारिश हो रही है। लखनऊ में गुरुवार की रातभर मूसलाधार पानी बरसता रहा। वाराणसी में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया।
भारी बारिश के चलते जौनपुर और वाराणसी में 8वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
शुक्रवार को वाराणसी, कौशांबी, लखनऊ, भदोही, कुशीनगर, मऊ और बलिया में जोरदार बारिश हुई। वहीं, काशी में नाटी इमली क्षेत्र में बारिश के बीच भरत मिलाप देखने करीब 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे और भीगते हुए भी उत्सव का आनंद लिया।