बलिया चौक की अमर बर्तन दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान
बलिया। शनिवार तड़के बलिया चौक स्थित अमर बर्तन दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों का नुकसान हो गया। बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। हादसे में लगभग 50 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग लगने की सही समयावधि ज्ञात नहीं हो सकी, लेकिन सुबह करीब चार बजे जब दुकान से तेज़ लपटें उठने लगीं, तब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई। लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
करीब 4:30 बजे फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। अग्निशमन अधिकारी द्वितीय के अनुसार, पांच दमकल गाड़ियों और एनडीआरएफ के सहयोग से आग पर काबू पाने की कोशिशें की गईं।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने में अब तक 20 से 25 टैंकर पानी का उपयोग किया जा चुका है। फिलहाल स्थिति सामान्य हो रही है और केवल धुआं बचा है, जिसे भी जल्द नियंत्रित कर लिया जाएगा।
सहयोग के लिए बांसडीह और निछुआडीह से भी दमकल वाहन बुलाए गए थे। स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और नुकसान का आकलन जारी है।