भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
चार घंटे में सिमटी कैरेबियाई बल्लेबाजी, जडेजा-सिराज चमके
अहमदाबाद। भारतीय टीम ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में अपना वर्चस्व साबित करते हुए वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दो मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत ने तीसरे दिन ही जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 448 रन बनाकर घोषित की थी, जिससे उसे 286 रनों की बढ़त मिली। जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज चार घंटे में ही 146 रन पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम पूरी तरह असहाय नज़र आई।
वेस्टइंडीज की ओर से एलिका अथानाजे ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने 25 और जेडन सील्स ने 22 रन का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में नाबाद शतक भी जड़ा था। मोहम्मद सिराज ने तीन, कुलदीप यादव ने दो और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट झटका।
इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। आंकड़ों के अनुसार, यह आठवीं बार है जब भारत ने वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में पारी के अंतर से पराजित किया है।