पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम से जुड़े वांछित को किया गिरफ्तार
बलिया, 3 अक्टूबर। थाना भीमपुरा पुलिस ने शुक्रवार को धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक बाईबिल पुस्तक, एक पुरानी कापी और दो बैनर भी बरामद किए।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला और क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष हितेश कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक, 2 अक्टूबर को वादी की तहरीर पर विनोद कुमार पुत्र परदेशी राम, निवासी बाराडीह लवाईपट्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप था कि अभियुक्त हरिजन बस्ती में ईसाई धर्म का प्रचार कर स्थानीय लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था तथा इसके बदले नौकरी, रुपये और आवास देने का प्रलोभन दे रहा था।
आज 3 अक्टूबर को उ0नि0 अंकित यादव व का0 दुर्गेशचन्द्र यादव ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त विनोद कुमार (48 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।
बरामदगी:
एक बाईबिल पुस्तक
एक पुरानी कापी
दो बैनर
उ0नि0 अंकित यादव
का0 दुर्गेशचन्द्र यादव
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
