पूर्वी यूपी में चलेगी 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा
लखनऊ। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 3 और 4 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। तेज हवाओं के कारण आमजन से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 5 और 6 अक्टूबर को तथा पूर्वी राजस्थान में 6 अक्टूबर को 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 अक्टूबर को दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 3 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को बदलते मौसम को देखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने और विशेषकर खुले स्थानों पर अनावश्यक न निकलने की सलाह दी है।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
