एस. एन. पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के मलेजी नवरतनपुर नवानगर स्थित एस. एन. पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थियों की रचनात्मकता और सांस्कृतिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देना तथा विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, सौंदर्यबोध और टीम भावना का विकास करना था। बच्चों ने रंग-बिरंगे रंगों, फूलों और पारंपरिक डिज़ाइनों का उपयोग करते हुए विविध प्रकार की आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं, जो उनकी कल्पनाशीलता और मेहनत का सुंदर उदाहरण रहीं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय गुप्ता ने प्रतिभागी छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। वहीं विद्यालय के प्रबंधक माननीय मुन्ना यादव ने सभी बच्चों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिता का पूरा माहौल उत्साह और आनंद से भरा रहा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएँ — आलोक सर, धनंजय सर, प्रेमशंकर सर, मनीष वर्मा, सूरज कुमार, पीयूष यादव, रेनू यादव, रक्षा परवीन, सोनिया मिस, श्रेया मिस, संजू गुप्ता, रिया मिस आदि उपस्थित रहे।