Ballia Post का चैनल JOIN करें

आर.एस.एस. गुरुकुल एकेडमी में रंगोली एवं दिया बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन, राम-लक्ष्मण-सीता स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र

 


सिकन्दरपुर (बलिया)। कठघरा बंशी बाजार स्थित आर.एस.एस. गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकादमी में शनिवार को दीपावली पर्व के अवसर पर “रंगोली एवं दिया बनाओ प्रतियोगिता” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जहां विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत राम, लक्ष्मण और सीता स्वरूप विशेष आकर्षण का केंद्र बना। बच्चों की वेशभूषा और भावभंगिमा ने सभी का मन मोह लिया।


प्रार्थना सभा के उपरांत विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। शिशु एवं यू.के.जी. वर्ग के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगीन कागज़ से सुंदर दीये बनाए, वहीं कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से मिट्टी के दीप सजाए। कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी दीप और भारतीय संस्कृति जैसे विषयों पर थीम आधारित रंगोलियां बनाकर सबका दिल जीत लिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंध निदेशक जय प्रताप सिंह 'गुड्डू' सहित सभी शिक्षकगणों ने छात्र-छात्राओं की हौसला-अफ़जाई की। इसके पश्चात विद्यालय परिवार ने सड़कों पर निकलकर राहगीरों को छात्रों द्वारा बनाए दीप भेंट किए और “स्वदेशी दीप जलाओ, भारतीय परंपरा निभाओ” का संदेश दिया। राहगीरों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को दीपावली उपहार और शुभकामनाएं प्रदान कीं। निदेशक मंडल ने छात्रों से अपील की कि इस बार की दीपावली विदेशी सजावट नहीं, बल्कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से मनाएं, ताकि स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिसर दीपमय और उत्सवमय माहौल से गूंज उठा। बच्चों की रचनात्मकता और संस्कारपूर्ण अभिव्यक्ति ने यह संदेश दिया कि सच्ची खुशी स्वदेशी भावना और भारतीय संस्कृति के पालन में ही निहित है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें