चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एन.एम. गर्ल्स इंटर कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता संपन्न
नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपनी सृजनात्मक प्रतिभा
सिकंदरपुर (बलिया)। नगर स्थित चाइल्ड एजुकेशन सेंटर व एन.एम. गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे रंगों और विद्यार्थियों की रचनात्मकता से जगमगा उठा।
कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक कक्षा में विद्यार्थियों ने अपने कक्षा अध्यापकों के मार्गदर्शन में आकर्षक और मनमोहक रंगोलियां बनाईं। कहीं राष्ट्रीय एकता का संदेश झलक रहा था तो कहीं प्रकृति संरक्षण और सांस्कृतिक परंपराओं की झलक देखने को मिली। हर कक्षा में एक से बढ़कर एक रंगोली ने सबका मन मोह लिया।
मैनेजिंग इंचार्ज नज़रुल बारी ने सभी प्रतिभागियों की कलाकृतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सृजनात्मक सोच उनके उज्ज्वल भविष्य की पहचान है। उन्होंने सभी को आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष शर्मा ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतिभा और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम में दयानंद प्रसाद, गौहर खान, अनिल यादव, रेयाज अहमद, सैफ अली अंसारी, एहसान उल्लाह, गजेंद्र बहादुर, राजाराम यादव, मनोहर कुमार, जितेंद्र कुमार, आशीष गुप्ता सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।