Ballia Post का चैनल JOIN करें

अब नहीं परेशान करेगा स्मार्ट मीटर का खर्च, यूपी में किश्तों पर मिलेगा नया मीटर

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब बिजली का नया कनेक्शन लेने वालों को स्मार्ट मीटर की भारी कीमत एकमुश्त नहीं देनी पड़ेगी। यूपी पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए स्मार्ट मीटर की रकम किश्तों में जमा करने की सुविधा शुरू की है।

नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ता 5 साल की अवधि में मीटर की पूरी कीमत चुका सकेंगे। हालांकि इसके लिए उन्हें 12.50 प्रतिशत की दर से ब्याज देना होगा।

दरअसल, यूपी पावर कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने 10 सितंबर को आदेश जारी कर नए कनेक्शन के साथ स्मार्ट प्री-पेड मीटर को अनिवार्य कर दिया था। इस नियम के तहत सिंगल फेज स्मार्ट मीटर के लिए उपभोक्ताओं को पहले एकमुश्त ₹6016 देने होते थे।

इस फैसले से खासकर गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया था। लोगों की परेशानी देखते हुए अब विभाग ने किश्तों में भुगतान की नई स्कीम लागू कर दी है।

यह सुविधा प्रदेश के सभी पांचों डिस्कॉम — पुर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल और कासगंज — में लागू की जाएगी। इससे लाखों नए उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Ads Post 1

Ads Post 2

Ads Post 3

Ads Post 4

App Register
📰 News Flash
    🏠Home 📰News ℹ️About 📞Contact
    ×
    दिवाली ऑफर

    🎉 दिवाली ऑफर 🎉

    हमें अभी ईमेल करें: postballia@gmail.com

    या कार्यालय से संपर्क करें

    📧 ईमेल करें 💬 WhatsApp पर संपर्क करें