कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व की तैयारियों का डीएम और एसपी ने लिया जायजा
- स्नानार्थियों की सुविधा को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
- घाटों की सफाई, सुरक्षा और सड़क मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
बलिया। आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को लेकर जिले में तैयारियों को तेज कर दिया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शिवपुर घाट का औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने घाटों की स्थिति, सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों की मरम्मत से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी मिशन मोड में काम करें, क्योंकि कार्य की गति धीमी है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्नानार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व से पहले सभी सड़कों की मरम्मत पूर्ण हो जानी चाहिए। जहां सड़कें खराब हैं, वहां गिट्टी, बालू, चकर्ड प्लेट, डालकर कीचड़ मुक्त किया जाए और आज तथा कल के भीतर सफाई व चुना छिड़काव का कार्य पूरा कर लिया जाए। साथ उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत में श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाए, ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सके। घाटों पर बैरिकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था आज रात तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वीआईपी घाट की ओर जाने वाले रास्ते का भी जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने स्नान घाट पर आने वाले आबादी क्षेत्र वाले रास्तों पर कुछ स्थानों पर ढीले लटके तारों को देखकर डीएम ने तुरंत उन्हें ठीक कराने के निर्देश दिए। साथ ही घाट पर प्रकाश व्यवस्था, साउंड सिस्टम और पार्किंग व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि जनरल और वीआईपी पार्किंग का कार्य आज शाम तक पूरा कर लिया जाए। घाटों पर बैरिकेटिंग के साथ नावों की तैनाती की जाए और आरती स्थल पर मंच का निर्माण कराया जाए।
डीएम ने विशेष रूप से कहा कि गंगा किनारे और आने-जाने वाले रास्तों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था होनी चाहिए। आवश्यकतानुसार चार से पांच स्थानों पर हाई मास्ट लाइटें लगाई जाएं। उन्होंने कहा कि जेसीबी की संख्या बढ़ाकर लेवलिंग कार्य आज ही पूरा करने के निर्देश दिए और वीआईपी रोड का चौड़ीकरण कार्य भी आज ही पूर्ण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने ददरी मेला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तैयारियों की विस्तार जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित छोटे दुकानदारों ने जिलाधिकारी से दुकान आवंटन की प्रक्रिया से संबंधित वार्ता की। जिस पर उन्होंने दुकान आवंटन की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही एडीएम को निर्देशित किया कि दुकान आवंटन से संबंधित फार्म समय से जमा किए जाएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ददरी मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं और व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहे। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ओजस्वी राज, सीआरओ त्रिभुवन, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, एडीएम अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, एसडीएम सदर, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
❤️ Support Independent Journalism
बड़े मीडिया संस्थान अपने ख़र्चों के लिए विज्ञापनों और बड़े बजट पर निर्भर रहते हैं। लेकिन Ballia Post एक ग्राउंड-लेवल प्लेटफ़ॉर्म है — जहाँ हम स्थानीय खबरें बिना किसी पक्षपात के पहुँचाने में विश्वास रखते हैं। आपका छोटा सहयोग हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष बने रहने की ताकत देता है।
UPI ID: 9839715373@okbizaxis
आपका प्रत्येक सहयोग हमें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता है।

